धनबाद, जून 13 -- धनबाद जोगिंदर इलेवन ने सीसीडब्ल्यूओ मैदान में चल रहे धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप प्रीमियर लीग के एक मैच में गुरुवार को गुलमोहर एकादश को 60 रन से हरा दिया। जोगिंदर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 227 रन बनाए। आर्यन राज ने नाबाद 52, जितेंद्र यादव 46, राजा कुमार 32, यशदीप 11 एवं आयुष राज में 10 रन बनाए। गुड मॉर्निंग दो, विधान चौरसिया, नीलकंठ एवं रुद्र शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में गुलमोहर की टीम 23 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट गई। अंश राज 48, आयुष गुप्ता 30, रिधान चौरसिया ने 10 रन बनाए। जोगिंदर 11 की ओर से राजवीर सिंह ने चार तथा वीर सिंह ने तीन विकेट लिए। जितेंद्र महतो एवं जितेंद्र यादव को एक-एक विकेट मिला। विजेता टीम के राजवीर सिंह को मैन ऑफ मैच का खिताब मिला। यह पुरस्कार आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ राकेश इंदर सिंह ...