बागेश्वर, जून 9 -- कांडा। धरमघर रेंज के जोगाबाड़ी का जंगल दो दिन से जल रहा है। इससे जोगाबाड़ी गुफा को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जोगाबागड़ी के अर्जुन सिंह माजिला ने बताया कि वह अकेले ही आग बुझाने में लगे हैं। चीड़ का जंगल होने के कारण आग बेकाबू हो रही है। उन्होंने जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए वन कर्मी भेज दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...