प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- शहर के जोगापुर में शुक्रवार शाम अंधेरा होते ही आसमान में एकसाथ चार ड्रोन उड़ने लगे। यह देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक ड्रोन दूर जा चुके थे। जिले में रात को ड्रोन दिखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण इलाके में लगातार ड्रोन दिखने से लोग रतजगा कर रहे हैं। शहर के लोग फिलहाल ड्रोन से बेखौफ थे। शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे के बाद अंधेरा होते ही शहर के जोगापुर में एक साथ चार ड्रोन आसमान में देख लोग घरों से बाहर निकल आए। लोग पुलिस को सूचना देने के साथ ड्रोन के साथ भागने लगे लेकिन पुलिस के पहुंचने तक वे दूर चले गए थे। बाद में भंगवा चुंगी, टक्करगंज, स्टेशन, बलीपुर में आसमान में ड्रोन देख लोग घरों से बाहर आ गए। लोग ड्रोन उड़ाने वालों का पता न चलन...