भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट में सोमवार को छात्रा ज्योति कुमारी से हुई मोबाइल छिनतई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद छात्रा ने केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि वह पैदल ही मोबाइल से बात करते हुए जा रही थी तभी बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला था जिसमें बदमाशों के इस्तेमाल किए बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर पता चला था। उसी के आधार पर दोनों की पहचान की गई। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...