कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार निज संवाददाता। बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की बैठक नया टोला स्थित कार्यालय में आयोजित हुई अध्यक्षता विकास चंद्र ठाकुर ने की बैठक की जानकारी देते हुए सचिव मदनलाल मंडल ने बताया कि 15719/20 कटिहार सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सुधानी, तेलता, कानकी आदि स्टेशनों पर दिए जाने पर सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया। कटिहार -तेलता यात्री गाड़ी के विलंब से चलने के कारण दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए एसोसिएशन ने कई बार इंटरसिटी के ठहराव हेतु लिखित आग्रह किया था। बैठक में जोगबनी- इरोड ट्रेन के संबंध में रेल मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप नहीं चलाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि रेल मंत्री ने इसे एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में प्रतिदिन चलाने की घ...