अररिया, सितम्बर 29 -- जोगबनी में हुए हत्या मामले में तीन हिरासत में, पूछताछ जारी जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रविवार की सुबह करीब दो बजे जोगबनी के हाजी मोहल्ला में अररिया आरएस निवासी नीरज कुमार गुप्ता के हत्या मामले में हत्या के मामले में तीन लोगों को जोगबनी थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया है। ये सभी नीरज द्वारा सप्लाई सामानों को खरीददता था। पुलिस ने रंजिश में हत्या की आशंका जताई है। क्योंकि पूर्व में दोनों के बीच छोटे मोटे विवाद हो चुके थे। हिरासत में लिए गये नीरज के साथियों ने बताया कि उसेनजदीक से हथियार सटाकर गोली मार दी गयी। घटना के बाद हमलोगों ने इसकी सूचना रेल थाना फिर जोगबनी थाना को दी। मकान मालिक मोहम्मद इसराईल के भाई मो अजीम ने बताया इन सभी के पांच लोग का ग्रुप है जो जोगबनी स्टेशन पर काम करता है। मकान में तीन साल...