अररिया, अक्टूबर 8 -- रेलवे ट्रैक पर पानी आने से रविवार शाम से परिचालन हुआ था रद्द सोमवार से पसैंजर व सीमांचल एक्सप्रेस का परिचान हुआ जबकि मंगलवार से अन्य सभी ट्रैने जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर जोगबनी से खुलने बाली सभी ट्रेन का परिचालन शुरू कर दी गई है । स्टेशन प्रबंधक विमल कुमार ने बताया सोमवार की शाम से ही विभागीय सूचना मिल गई थी। हालांकि सोमवार को ही पैसेंजर और सुपरफास्ट सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी स्टेशन से रवाना हुई थी। मंगलवार से सभी ट्रेने नियमित रूप से चलना शुरू कर दिया। बता दें कि जोगबनी से कटिहार के लिए आधा दर्जन डेमो पैसेंजर ट्रेन के अलावा कोलकाता के लिए चितपुर एक्सप्रेस, इंटरसिटी दानापुर, सहरसा, सिलीगुड़ी, रक्सौल तथा पूर्णिया होते पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन व जोगबनी-चैन्नई एक्सप्रेस खुलती है। बाढ़ के पानी ट्रैक पर आ ...