अररिया, जून 18 -- जोगबनी, हि.प्र.। सीमांचल एक्सप्रेस में लगातार भीड़ चल रहा है। ट्रेन में भीड़ के कारण सैकड़ों यात्री का ट्रेन छूट जा रहे हैं। यात्री खुली आसमान वाले प्लेटफार्म पर रात गुजारने को विवश हैं। कुर्साकांटा के कपड़फोरा के सुनील सहनी ने बताया सीट नहीं मिलने पर अधिकांश लोग अपने घर लौट जाते हैं। फारबिसगंज ग्रामीण इलाका के सुधीर ऋषिदेव , मिथिलेश कुमार , नाजिर पासवान , टुनटुन ऋषिदेव , मिस्टर ऋषिदेव , सुबोध ऋषिदेव सहित अन्य 22 लोगों का ग्रुप सहित कई लोगों ने बताया कि वह सभी पंजाब , हरियाणा जा रहे हंै। एक डेढ़ माह में करीब 35 हजार रुपए मजदूरी करीब हो जाता है । नरपतगंज , फारबिसगंज , पिपरा , कुशमाहा , फूलकाहा के कई लोगों ने बताया यहां दैनिक मजदूरी करते हैं कभी काम मिलता है तो कभी बैठे रहने है । हर साल धान रोपनी , मकई कटनी के लिए पानीपत , हरिय...