अररिया, मई 10 -- जोगबनी, एक संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जोगबनी रेलवे स्टेशन पर जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। ट्रेन से भारत और नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले संदिग्ध व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है । जोगबनी रेल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया के सीमांचल एक्सप्रेस, जोगबनी सहरसा तथा एक अन्य पैसेंजर में तीन जवान का स्कॉट्स आवाजाही करते है उन्हें भी संदिग्ध पैसेंजर का जांच करने का निर्देश दिया गया है । रेल एसआरपी हरिशंकर कुमार के निर्देश पर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेल क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया जा रहा है । इसके अलावा जोगबनी स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन में आरपीएफ का स्कॉर्ट व अन्य चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...