अररिया, जून 27 -- जोगबनी, हि.प्र.। सीमावर्ती शहर जोगबनी के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें प्लेटफार्म दो पर होता है। प्लेटफार्म दो पर अभी भी शेड कमप्लिट नही है जिस कारण से इस भीषण गर्मी और बारिश में यात्रियों को असुविधा हो रही है। बता दें कि प्लेटफार्म दो से पैसेंजर सहित कई ट्रेन खुलती है। प्लेटफार्म दो पर पेयजल का भी पर्याप्त व्यवस्था नही है। सीमांचल एक्सप्रेस पकड़ने आए पिपरा निवासी राजेश साह, सुमित्रा साह, पंकज ऋषिदेव, मंगन ऋषिदेव, भिखारी ऋषिदेव, पंकज राम, निभा राम ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के समय होता है। बताते चलें कि नेपाल सीमा पर अवस्थित इस स्टेशन पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के दूर दराज इलाके से लोग ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं जिन्हें भी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मृत...