अररिया, मई 20 -- भवन निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी नगर परिषद की ओर से जल्द ही 1.65 करोड़ से सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए अंचल को 11 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इसी परिपेक्ष में नगर परिषद क्षेत्र के मीरगंज क्षेत्र में भूमि को देखा जा रहा है । भवन निर्माण के बाद इस भवन का उपयोग शादी-विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीटिंग और कांफ्रेंस आदि के लिए किया जा सकता है। नगर परिषद में इस प्रकार की भवन की आवश्यकता थी। इसके लिए भूमि खोजी जा रही है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव ने बताया कि सम्राट अशोक भवन में एक बड़ा हॉल, स्टेज, वेटिंग रूम, रंगमंच, शौचालय और अन्य सुविधाएं होंगी। इससे जोगबनी नगर परिषद की आम जनता को भी काफी फा...