अररिया, जुलाई 28 -- जोगबनी, बरूण मिश्रा। नया ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान हाइवोल्टेज होने से दो दिन पूर्व जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर टिकुलिया बस्ती व वार्ड तीन के दर्जनों लोगों के सैकड़ो बिजली के उपकरण जल गये। इससे इन उपभोक्ताओं को लाखों का नुकसान हुआ है। लेकिन अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मध्यम वर्ग के होने के कारण इस नुकसान को लोग बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं। इनके लिए यह नुकसान सदमे से कम नहीं है। मोटर, इनवर्टर, पंखा , टीवी , फ्रिज, एसी, आटा चक्की मशीन जलकर बर्बाद हो गये। लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है। इन पीड़ित उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर नुकसान भरपाई की मांग की है। ट्रांसफमर बदलने के बाद दो दिन पहले हाई वोल्टेज कारण जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड चार टिकुलिया बस्ती एव...