अररिया, दिसम्बर 5 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर जोगबनी में स्मैक के बढ़ते कारोबार व इसके चपेट में युवाओं के आने से सैकड़ों घर बर्बाद हो गए हैं। शुक्रवार को अपने बच्चों के इस सूखे नशे के लत से परेशान कुछ महिलाओं ने सीमा पर अपने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि शहर में हर वार्ड में नशे का व्यापार खुलेआम चल रहा है । इस सूखे नशे की चपेट में आकर न सिर्फ पड़ोसी देश नेपाल के युवा बर्बाद हो रहे हैं बल्कि जोगबनी के भी कई युवा इस नशे की लत में आकर बर्बाद हो रहे हैं। महिलाओं ने प्रशासन से आग्रह किया कि इन नशे के सौदागरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय। इस बावत थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि प्रशासन द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके पदभार ग्रहण करने के बा...