अररिया, अक्टूबर 13 -- मुख्य मार्ग पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की निगरानी में हो रही जांच, 24 घंटे शिफ्ट वाइज टीम तैनात जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोगबनी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। रविवार को जोगबनी मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले सभी चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने हर वाहन की बारीकी से तलाशी ली और यात्रियों से पूछताछ भी की। जांच अभियान में तैनात मजिस्ट्रेट फैयाज आलम, जोगबनी थाना के एएसआई ललन कुमार, बीएसएफ जवानों सहित थाना पुलिस टीम सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। वाहनों की जांच शिफ्ट वाइज 24 घंटे की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सक...