अररिया, सितम्बर 29 -- मृतक 24 वर्षीय युवक अररिया आरएस वार्ड संख्या 4 का था रहने वाला हत्या का कारण आपसी विवाद, बदमाश की हुई पहचान: पुलिस फारबिसगंज, निज संवाददाता। जोगबनी स्थित हाजी मोहल्ला में रविवार की अहले सुबह करीब दो बजे एक 24 वर्षीय युवक नीरज कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब नीरज अपने अन्य साथियों के साथ मोहम्मद इसराइल के किराए के मकान में अलग-अलग कमरे में सोया था। तभी किसी ने आकर नीरज कुमार को गोली मार दी। हालांकि परिजनों ने नीरज के साथी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। मृतक युवक अररिया आरएस क्षेत्र के वार्ड संख्या चार का रहने वाला था और वह रेलवे कैंटीन में पानी, कोल्ड ड्रिंक और अन्य सामानों की सप्लाई करता था। वह जोगबनी हाजी मोहल्ला में एक भाड़े के मकान में साथियों के साथ रहता था। घटना के तुरंत बाद मोहल्ले ...