अररिया, जनवरी 29 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इन दिनों महाकुंभ जाने वाली यात्रियों को लेकर सीमांचल एक्सप्रेस में भीड़ बढ़ गयी है। प्रयागराज जाने के लिए सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा जिला तथा नेपाल के मोरंग, सुनसरी, सप्तरी जिला से यात्री जोगबनी पहुंच रहे है। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर निरंजन कुमार चौरसिया ने बताया पिछले कुछ दिनों से सीमांचल एक्सप्रेस में भीड़ बढ़ गयी है। सीट नहीं मिलने पर लोग खाली हाथ लौट रहे है। मुख्य टिकट निरीक्षक योगेश कुमार के अनुसार करीब 850 यात्री जेनरल बोगी से, करीब 170 वेटिंग लिस्ट वाले यात्री, करीब 510 यात्री स्लीपर और एसी से सोमवार की रात सीमांचल एक्सप्रेस से रवाना हुए है। सीमांचल एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों में करीब 85 प्रतिशत यात्री प्रयागराज जा रहे हैं। मंगलवार को इस संवाददाता ने जोगबनी स्टेशन पहुंच जानका...