अररिया, सितम्बर 1 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जोगबनी के साहू धर्मशाला में शनिवार को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के बैनर तले हलवाई समाज की ओर से बाबा गणिनाथ की पूजा धूमधाम से की गई। परंपरागत रीति-रिवाजों, मंत्रोच्चारण व वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई । इस अवसर पर हलवाई समाज के बुजुर्ग, नौजवान, महिलाएं व बच्चे अपने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा स्थल पर पहुंच बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना की । पुजारी द्वारा शुद्धिकरण के गणिनाथ भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई व सामूहिक आरती के दौरान ...जय गणिनाथ महाराज के गगनभेदी नारों से पूरा साहू धर्मशाला गुंजायमान हो उठा । पूजा के अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष संजय उर्फ डमरू साह ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकजुटता, परंपरा व आस्था को नई दिशा देने वाला है. पूजा न केवल धार्मि...