अररिया, अक्टूबर 7 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण नेपाल की विभिन्न नदियों सहित सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र की नदियां भी उफाना गई। इसका असर जोगबनी क्षेत्र में भी व्यापक रूप से देखा जा रहा है। केसलेया, परमान, बूढ़ी नदी समेत स्थानीय धाराओं के जलस्तर में वृद्धि होने से आसपास के निचले एवं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इन क्षेत्रों में सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण सैकड़ों एकड़ भूमि में खड़ी धान की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव दल तैनात किए गए हैं, वहीं एसडीएम रंजीत कुमार सहित स्थानीय प्रतिनिधि भी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...