कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार। कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा जोगबनी थाना (अररिया) क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा छिनी गई 5 लाख रुपये को बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना हुई थी। अररिया पुलिस को जानकारी मिली थी कि घटना को अंजाम देने वाला बदमाश कोढ़ा थाना क्षेत्र से संबंध रखता है। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में आरोपी उसके घर की पहचान की गई। अररिया में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान होने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा आरोपी के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में आरोपी के घर से छिनतई की पांच लाख को कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा कांड के अप्राथमिक अभियुक्त अनीश यादव जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार के घर से बरामद कर अररिया पुलिस को सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...