अररिया, नवम्बर 10 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार की शाम भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी में कैंडल जलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी मुक्त एवं नशा मुक्त समाज के संकल्प को लेकर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम में एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी और जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर एक सशक्त समाज के निर्माण का संदेश देना था। कार्यक्रम में कमांडेंट शाश्वत कुमारो, बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार, उप कमांडेंट हर्षित कुमावत, निरीक्षक चंदन कुमार जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद तथा ज...