अररिया, अप्रैल 27 -- जोगबनी हि प्र जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत कुलदीप स्मारक के पास बिहार सरकार की जमीन पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया है। कार्रवाई के दौरान सरकारी जमीन पर बनी घर तोड़ी गई। ललित पथ के किनारे सरकारी जमीन पर बने घर को हटाने पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने घर न तोड़ने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा, अचानक घर तोड़ने से हम बेघर हो जाएंगे। खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा। कुछ दिन का समय दिया जाए। हम भूमिहीन हैं, पहले जमीन दी जाए, फिर घर हटाया जाए। अधिकारियों ने तीन दिन का समय दिया है। कहा तीन दिन में झोपड़ी नहीं हटाई गई तो प्रशासन खुद हटाएगा। सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। नगर प्रशासन ने तकिया बस्ती के पास जिनकी झोपड़ियां हटेंगी, उन्हें बसाने के लिए जमीन देने की बात कही है। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। वहीं लोगों को बसने के लिए जमीन...