अररिया, सितम्बर 10 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में सोशल नेटवर्क पर सरकार के प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जेन-जी' के नेतृत्व में आंदोलन के दौरान करीब 20 कार्यकर्ताओं की मौत पर काठमांडू समेत देश के प्रमुख शहरों में उग्र प्रदर्शन सरकारी कार्यालय को आग के हवाले किए जाने के बाद विकराल रूप धारण कर लिया। मंगलवार को जोगबनी मुख्य नाका पर जिलाधिकारी अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार साह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। इससे पूर्व सुबह से ही एसएसबी 56 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त बल तैनात कर पेट्रोलिंग जारी है। कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया सीमा को सील कर दिया गया है। एसएसबी जवान चौकसी बरत रहे ह...