अररिया, सितम्बर 28 -- जगह-जगह पुलिस बल तैनात, बॉर्डर पर एसएसबी भी चौकस बिहार पुलिस व एसएसबी का पेट्रोलिंग जारी, हर गतिविधियों पर नजर बनाए हैं वरीय अधिकारी डीएम,एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे जोगबनी जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़का आक्रोश शांत हो गया है। प्रशासन की सक्रियता से दो समुदाय के बीच उत्पन्न तनाव से अब हालात सामान्य हो गया है। शनिवार को जोगबनी बाजार की स्थिति विगत दिनों की तरह सामान्य रही। सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी। देर शाम तक खरीददारों से बाजार गुलजार रहा। शनिवार को दशहरा को लेकर बाजार में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ दिखी। भारतीय क्षेत्र के अलावा नेपाल से भी लोग दुर्गा पूजा को लेकर खरीददारी करने पहुंचे थे। हालांकि दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को...