मधुबनी, नवम्बर 3 -- झंझारपुर। जोगबनी और दानापुर के बीच झंझारपुर होकर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13211/12) में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब इस ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े गए हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब यह इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 जनरल कोचों के साथ चलेगी, जिससे इसकी कुल कोच संख्या बढ़कर 20 हो गई है। यह विस्तार खासकर सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो अक्सर इस रूट पर भीड़-भाड़ का सामना करते थे। कोचों की संख्या बढ़ने से अब अधिक यात्री आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। दिसंबर से सभी स्टेशनों पर जेनरल कोटा: यात्रियों की सुविधा को और बढ़ाते हुए, रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि दिसंबर म...