पटना, सितम्बर 12 -- बिहार में चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों के मार्ग परिचालन में विस्तार किया गया है। दानापुर से जोगबनी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक कर दिया गया है। कैपिटल एक्सप्रेस और गरीब रथ का भी विस्तार आरा तक हुआ है। बरौनी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार सहरसा तक किया गया है। जबकि कोलकाता-पटना गरीब रथ और पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर में बदलाव किया गया है। जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब दानापुर के बजाय आरा से आया-जाया करेगी। 13226 आरा-दानापुर-जोगबनी, आरा से सुबह 5.40 में खुलने के बाद 5.50 में कोईलवर, 6.05 में बिहटा, 6.50 में दानापुर, 7.15 में पाटलिपुत्र और 1450 में जोगबनी पहुंचेगी। वहीं वापसी में अगले दिन 10:50 में जोगबनी से खुल कर 18.20 में पाटलिपुत्र, 19.10 में दानापुर, 19....