अररिया, अक्टूबर 7 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लगातार हो रही बारिश से जोगबनी के कई इलाकों में बाढ़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया जिसको लेकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव ने अपने समर्थकों के साथ इंद्रानगर, खजुरवाडी, तेलयारी, भीमसेना और भेड़ीयारी जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ नगर अध्यक्ष कन्हैया साह, वार्ड पार्षद राकेश राणा और वार्ड पार्षद सतीश कौशिक भी मौजूद रहे। प्रतिनिधि दल ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और उन्हें यथासंभव राहत व सहायता प्रदान करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र राहत सामग्रियों की मांग की। वहीं, रोहित यादव ने आश्वासन दिया कि नगर परिषद और प्रशासन के समन्वय से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...