अररिया, नवम्बर 2 -- हावड़ा-कटिहार ट्रेन का विस्तार जोगबनी तक किये जाने की उठी मांग सीनियर डीसीएम ने सदस्य को दी जानकारी फारबिसगंज, एक संवाददाता। डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी की 87 वीं बैठक बीते दिनों कटिहार में संपन्न हुई। जिसमें समिति के वरिष्ठ सदस्य व फारबिसगंज निवासी बछराज राखेचा द्वारा नई ट्रेनों के परिचालन एवं यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार हेतु कई सुझाव दिए गए थे। इस संदर्भ में कटिहार मंडल के सीनियर डीसीएम के द्वारा श्री राखेचा को पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि उनके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अंतर्गत 13160/ 59 जोगबनी-कोलकाता त्रिसाप्ताहिक साप्ताहिक एक्सप्रेस की बारंबरता बढ़ाते हुए इसे प्रतिदिन किए जाने एवं कटिहार से हावड़ा के बीच चल रही 15711/12 साप्ताहिक एक्सप्रेस को त्रिसप्ताहिक करते हुए इसका विस्तार जोगबनी तक किए जाने को ...