अररिया, दिसम्बर 7 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी शहर के शांतनु कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक प्रशंसा पत्र आया है। इससे परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल छह नम्बर को चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फारबिसगंज आए थे। उसी चुनावी सभा में भाषण के दौरान जोगबनी निवासी 14 वर्षीय शांतनु कुमार साह ने मोदी जी स्क्रेच बनाकर प्रधानमंत्री को भेंट की थी। नरेंद्र मोदी जी ने स्क्रेच की सराहना करते हुए स्क्रैच को स्वीकार किए। शांतनु के पिता को पांच दिसंबर को डाकघर से सूचना आती है कि आप के बेटे शांतनु कुमार साह के नाम से भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की ओर से एक प्रशंसा पत्र आया है। यह सुनते ही घर व आस-पड़ोस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शांतनु कुमार के पिता जीवन साह एक मध्यवर्गीय किसान परिवार से आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...