अररिया, अक्टूबर 7 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लगातार मूसलाधार बारिश के साथ नेपाल क्षेत्र से तेज गति से आए पानी का बहाव के कारण जोगबनी नगर परिषद के वार्ड तीन और चार में तेजी से पानी निकलना शुरू हो गया है। नेपाल से आए पानी के कारण इन वार्ड के मुख्य मार्ग पर लगभग तीन फिट पानी बह रहा था और अधिकांश घरों में पानी घुस गया था। हालांकि सड़क से पानी निकलने से लोगो को जहां थोड़ी राहत मिली है वहीं घर, आंगन में अब भी पानी रहने से त्राहिमाम की स्थिति है। इन वार्ड के कई लोगों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ में उनका काफी नुकसान हुआ है। टिकुलिया के मुर्गी फार्म से तेलयारी और नेताजी चौक जाने बाला मार्ग में अभी भी पानी का बहाव जारी रहने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के साथ नेपाल से बहने वाली परमान और केशलय नदी में आई पा...