अररिया, मई 4 -- जोगबनी, हि प्र। इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र अब अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। नगर परिषद ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है। नगर के सभी वार्डों के मुख्य स्थलों पर कैमरे लगाए जाएंगे। कुल 185 कैमरे लगाए जाने की योजना है। इनमें जोगबनी मुख्य बाजार, चौक और चौराहों पर 360 डग्रिी घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे। इससे हर दिशा की निगरानी हो सकेगी। अन्य स्थानों पर अत्याधुनिक सीपी प्लस कैमरे लगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने सभी नगर निकायों को सीसीटीवी सुविधा सुनश्चिति करने का नर्दिेश दिया था। इसी के तहत जोगबनी नगर परिषद ने बोर्ड की बैठक में योजना को मंजूरी दी। इसके बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर में एलसीडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। इन पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही वज्ञिापन भी चला...