अररिया, मई 28 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। अररिया जिले से लगे भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जोगबनी से कटिहार के बीच 108 किलोमीटर लंबे रेल खंड के दोहरीकरण की दिशा में अब बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने इसके फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 2.16 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान कर दिया है। नेपाल सीमा से सटे इस रेलखंड को सामरिक और आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। दशकों से इस रेल लाइन के दोहरीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब गंभीरता से लिया गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इससे न केवल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से रोजगार जैसी समस्या पर भी अंकुश लगेगा। जानकार बताते हैं कि 1980 के दशक में तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री और रेलवे कन्वेंशन कमे...