बाराबंकी, नवम्बर 28 -- बाराबंकी। डाउन में जा रही जोगबनी एजीसी स्पेशल टे्रन (04195) में सफर कर रही एक महिला टे्रन यात्री के साथ सफेदाबाद रेलवे स्टेशन पर छिनैती की घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सफेदाबाद से टे्रन चलते ही महिला टे्रन यात्री का बैग छीनकर एक बदमाश फरार हो गया। जीआरपी बाराबंकी थाने पहंुची पीड़िता ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्नाव जनपद की रहने वाली माया भारती पत्नी सुरेंद्र कुमार जोगबनी एजीसी स्पेशल टे्रन (04195) से बाराबंकी स्थित अपने रिश्तेदार राजेश भारती के यहां आ रहीं थीं। उनके पास बैग में काफी कीमती सामान व आभूषण आदि रखे थे। पीड़िता माया भारती ने बताया कि रात्रि साढे़ आठ बजे ट्रेन सफेदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहंुची थी, टे्रन के चलते ही प्लेटफार्म पर मौजूद...