खगडि़या, सितम्बर 16 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जोगबनी-ईरोड 06602 अप अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मानसी और खगड़िया स्टेशन पर सोमवार की देर शाम भव्य स्वागत किया गया। मानसी में सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल ने हरी झंडी दिखायी। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि यह ट्रेन दक्षिण भारत को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। उदघाटन स्पेशल अमृत भारत ट्रेन पूर्व से निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से देर शाम करीब सवा नौ बजे खगड़िया रेलवे जंक्शन पहुंची। जहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया। इधर खबर लिखे जाने तक उदघाटन स्पेशल 2631 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खगड़िया में आने का इंतजार हो रहा था। बता दें कि उदघाटन स्पेशल ट्रेन के स्वागत को लेकर मानसी और खगड़िया जंक्शन पर कार्यक्रम आयोजित की गई थी। खगड़िया में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के प...