अररिया, जनवरी 22 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी थाना पुलिस ने छापेमारी कर छह ग्राम 37 मिलीग्राम स्मैक के साथ मो. सज्जाद उर्फ भुल्लर को गिरफ्तार किया है। जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया गुप्त सूचना मिली कि जोगबनी टिकुलिया के एक घर में स्मैक बिक्री हो रहा है। सूचना पर चिह्नित गणेश साह पिता शिबू साह के घर छापामारी की गई जहां उक्त युवक का तलाशी लेने पर उसके जेब से काला प्लास्टिक में उक्त ब्राउन शुगर बरामद हुआ। उक्त युवक खजुरवारी वार्ड निवासी है। जोगबनी पुलिस ब्राउन शुगर नापने बाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार नेपाली मुद्रा 13260 और तीन स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया जिसे जब्त किया गया है। इस मामले में ब्राउन शुगर सहित बरामद व्यक्ति सहित घर मालिक और एक अन्य सहयोगी पर एनडीपीएस एक्ट के धाराओं के अंत...