धनबाद, जुलाई 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी अंतर्गत अग्नि प्रभावित जोगता 11 नंबर बस्ती में मंगलवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया। गोफ से धुंआ व गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिससे बस्ती में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कोलियरी प्रबंधन को दी। ग्रामीण ब्रह्मदेव सिंह चौधरी ने बताया तीन दिन पूर्व कनकनी कोलियरी प्रबंधन द्वारा पुराने गोफ व दरार स्थल को मशीन के माध्यम से भराई कराया गया था। लेकिन लगातार बारिश होने के कारण पुन: गोफ बन गया और उससे धुआं व गैस निकलने लगा, जो पूरे गांव में फैल गया है। बस्ती में रहने वाले करीब 800 लोग भय के साये में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। कहा कि यदि इस आग व गैस रिसाव को तत्काल नहीं रोका गया तो बस्ती में अप्रिय घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया...