धनबाद, मई 12 -- सिजुआ। जोगता 11 नंबर बस्ती में शनिवार की रात तेज आवाज के साथ गोफ व दरार बन गया। जिससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा। बस्ती के 900 की संख्या में लोग इन गोफ व दरार के बीच अपना जीवन यापन कर रहे हैं। किसी भी वक्त अनहोनी घटना घटने की संकेत भी मिल रहा है। इसके बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन पुनर्वास की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। बताया जाता है कि सिजुआ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों को डीजीएमएस व बीसीसीएल के सर्वे टीम ने डेंजर जोन के रूप में चिन्हित किया था। जिनमें मुख्य रूप से मोदीडीह दो नंबर, पुराना श्याम बाजार, बाइस/बारह, तेतुलमुड़ी, छह/दस कॉलोनी, जोगता 11 व 15 नंबर आदि मुख्य रूप से डेंजर जोन में है। बीसीसीएल के सर्वे टीम ने पुनर्वास की दिशा में पहल करती है, लेकिन जमीन का मामला अधर में लटका रखी है। स्थानीय ग्रामीण पुनर्वा...