धनबाद, अगस्त 19 -- सिजुआ (धनबाद), प्रतिनिधि जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह नया श्याम बाजार स्थित शबरी बस्ती में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई। आवाज सुन आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घर में सोए लोग बाहर निकल कर भागने लगे। भू-धंसान से गोविंद भुईंया व अरुण रजक के घर जमींदोज हो गया। वहीं बंदा भुईंया, मुन्ना भुईंया, बैजू भुईंया, भोला भुईंया समेत कई लोगों के घर और जमीन में दरारें पड़ गईं। घरों में रखे सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गोफ में गोविंद भुईंया की गाय फंस गई थी, जिसे किसी तरह से स्थानीय युवकों ने बाहर निकाला। इस क्रम में घर में फंसे अरुण रजक व उनके परिजनों को भी हिम्मत कर बाहर निकाला गया। घटनास्थल के पास ही जेबीवीएनएल का बिजली का पोल है, जो कभी भी धराशायी हो सकता है। इसलिए पोल की लाइन काट दी गई है। सूचना ...