धनबाद, जुलाई 14 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ प्राथमिक विद्यालय में चोरी हुई मामले पुलिस ने दसवें दिन सफलता हासिल किया है। इस मामले में चोरी गयी सामग्रियों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में केन्दुआडीह इंस्पेक्टर जेपी महतो व जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बीते 3 जुलाई की रात सिजुआ प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़ कर स्मार्ट टीवी, पानी का मोटर आदि की चोरी कर ली थी। इस मामले में विद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव काजल देवी ने शिकायत दी थी। शिकायत के आलोक में जोगता पुलिस ने कांड संख्या 19/2025 के तहत एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान के लिए एक टीम का गठन किया गया। छानबीन के क्रम में इस घटना में शामिल चार अपराधियों को पकड़ा गया। जिसमें सिजुआ 2 नंबर के निक्की कुमार उर्फ भकुआ, हर्ष सिंह उर्फ...