श्रीनगर, जुलाई 17 -- विकासखंड़ कीर्तिनगर के अंतर्गत जोगणीसैंण में स्वीकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर गुरुवार को प्राविधिक शिक्षा उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी,जिसके बाद पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य को लेकर निर्णय लिया जायेगा। विदित हो कि 14 दिसंबर 2016 को कांग्रेस शासनकाल में यहां पॉलिटेक्निक का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था,जिसके लिये ग्रामीणों ने 110 नाली भूमि भवन बनाने के लिए सरकार को दान की थी, लेकिन भवन का बनना तो दूर, यहां भूमि का समतलीकरण एवं सुरक्षा दीवार के मरम्मत का कार्य आधा-अधूरा छोड़ कर निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुरोध पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने लंबित पॉलिटेक्निक के लिए नाबार्ड द्वारा तीन करोड़ 25 लाख की वित...