आगरा, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्रि में चल रहे सशक्त नारी व समृद्ध प्रदेश मिशन शक्ति अभियान में डीएम प्रणय सिंह ने तीन महिला चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम प्रणय सिंह ने जिला अस्पताल में तैनात डा. अंजू यादव, डा. प्रियम यादव व पटियाली सीएचसी प्रभारी डा. शिवाश्री तिवारी व डा. सुमन कुमारी को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने तीनों चिकित्सकों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।इस मौके पर स्टाफ नर्स मंजू सिंह, आरती, रूपा, रचना, सोनम, एवं नाजिया भी सम्मानित की गईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...