मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- शहर की तमाम व्यवस्था का ध्यान रखने वाली नगर पालिका स्वयं की बिल्डिंग का ध्यान रखना भूल गई। जिस कारण टाउन हाल में बनी नगर पालिका की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई है। इस बिल्डिंग की छत कमजोर हो गई है। वहीं दीवरों में दरार भी आनी शुरू हो गई है। छत से पानी टपकने लगा है। वहीं बारिश का पानी पालिका के सभागार में भी भर जाता है। दीवरों से प्लास्टर भी छूट कर गिरने लगा है। ऐसे में नगर पालिका की बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारी सुरक्षित नहीं है। हर पल उनकी जान को खतरा बना हुआ है। टाउन हाल में बनी नगर पालिका की बिल्डिंग को कई दशक बीत गए है। इस बिल्डिंग की मरम्मत आदि को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। जिस कारण पालिका की यह बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई है। इस बिल्डिंग में चेयरपर्सन और ईओ के कार्यालय के साथ पालिका क...