अररिया, नवम्बर 15 -- वर्ष 2020 के चुनाव में भी एआईएमआईएम की हुई थी जीत जोकीहाट, (ए.सं.) सभी अटकलों को विराम देते हुए जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने फिर से फतह कर लिया। इस बार पार्टी के उम्मीदवार मुर्शीद आलम को रिकार्ड तोड़ बहुमत से हुई जीत ने लोगों को चौंका दिया है। इस तरह जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र एआईएमआईएम के लिए काफी लक्की साबित होते दिख रहा है। दर असल वर्ष 2020 में राजद से नाता तोड़कर शाहनवाज आलम ने एआईएमआईएम में शामिल हुए और 59596 वोट मिले थे। जबकि राजद प्रत्याशी व उनके बड़े भाई सरफराज आलम को 52213 मिले थे। इस तरह से एआईएमआईएम के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने 7,383 मतों की अंतराल से जीत हासिल की थी। जीतने के उन्होंने एआईएमआईएम का दामन छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे। इस बार के चुनाव में राजद उम्मीदवार सह निवर्त...