अररिया, नवम्बर 10 -- जोकीहाट विस के 353 मतदान केन्द्रों में 229 संवेदनशील, 29 अति संवेदनशील जोकीहाट, एक संवाददाता। जोकीहाट विधानसभा में मंगलवार को होने वाली चुनाव के मद्देनजर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केन्द्रों को बिजली व पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से लेस कर दिया गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। इसके साथ सभी मतदान केन्द्रों मे सीसी केमरा भी लगा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ दुर्गेश कुमार ने बताया पूरे जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र को कुल 44 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही कुल 353 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 229 संवेदनशील व 29 अति संवेदनशील बुथ चिंहित किया गया है। इसके साथ ही दो मतदान केन्द्र संख्या 146 व 147 पिंक बुथ बनाया गया है। जबकि दो बुथ संख्या 166 व 167...