अररिया, नवम्बर 15 -- पलासी, (ए.सं.) जोकीहाट विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी मो. मुर्शीद आलम के जीत पर उनके पैतृक गांव मियांपुर फरसाडांगी गांव में जश्न का माहौल है। उनके समर्थकों ने अबीर व गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। मो. अली अजहर मुर्शिद, सुभाष चौधरी, सरवर आलम, मंजर आलम, सऊद आलम, मो. राजिक, मो. मुदस्सिर, मंसूर आलम, फिरोज आलम, संजय ठाकुर, असमत, नेहाल आलम आदि ने नव निर्वाचित विधायक मुर्शीद आलम को जीत की बधाई दी हैं। उनलोगों ने कहा कि मुर्शीद आलम की जीत से लोगों में विकास की उम्मीद जगी है। अब सड़क, पुल पुलिया व शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...