अररिया, सितम्बर 17 -- करीब दर्जन सड़क व पुलिया का विधायक ने किया शिलान्यास राजद की सरकार बनी तो मां-बहन को प्रति माह मिलेगा 25 सौ रुपये: विधायक पलासी, (ए.सं.) जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने मंगलवार को एक साथ करीब 43 करोड़ की लागत से जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र के पलासी प्रखंड में एक दर्जन महत्वपूर्ण सड़क व पुलिया का शिलान्यास किया। शिलान्यास किये गए सड़कों में 12 करोड़ 50 लाख की लागत से आधा दर्जन मुख्यमंत्री सड़क एवं करीब तीस करोड़ की लागत पुलिया का निर्माण कार्य शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क हाटगांव से कटरबाड़ी तक करीब एक करोड़ 35 लाख की लागत से 1.310 किलोमीटर, तरबी से मरीचगांव सड़क करीब एक करोड़ दस लाख की लागत से 1.280 किलोमीटर, नकटाखुर्द हाट से नकटाकला तक 98 लाख की लागत से एक किलोमीटर सड़क, सोहंदर अस्पताल के समीप से भदौना तक करीब तीन ...