अररिया, नवम्बर 15 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के सबसे हॉट सीट में शुमार जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में दशकों से चला आ रहा सीमांचल गांधी के नाम से मशहूर मो तस्लीमुद्दीन और उनके परिवार का दबदबा बिखर गया। तस्लीम उद्दीन के दो बेटे के आपसी टक्कर से ध्वस्त हो गया विरासत की सियासत का किला। तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे को बड़े अंतर से पराजित करते हुए मुर्शीद आलम ने जोकीहाट में एआईएमआईएम का परचम लहराया। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे शाहनवाज आलम ने एआईएमआईएम से जीत दर्ज की थी। एक बार फिर यहां एआईएमआईएम की जीत हुई है।दरअसल जोकीहाट विधानसभा सीट पर कैंडिडेट किसी भी पार्टी का हो, लेकिन जीत का फैसला मुस्लिम वोटर ही करते हैं।जोकीहाट सीट पर जदयू, राजद जैसे दलों का लंबे वक्त तक दबदबा रहा है। जो इसे क्षेत्रीय राजनीति का ए...