अररिया, अक्टूबर 10 -- जोकीहाट, (ए सं) अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई पर जोकीहाट थाना से सटे हाईस्कूल चौक के पास गुरूवार की शाम पुल के नीचे एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षतविक्षत लाश बरामद हुआ। शव की मिलने की खबर सुनते ही आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ पड़ी। इसकी सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए आररिया भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इस संबंध में जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की संभावना है। वह कलियागंज के आसपास का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि पोस्मार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि लाश की शिना...