अररिया, जनवरी 2 -- जोकीहाट, (एस)। नए साल 2026 के पहले दिन जोकीहाट प्रखंड में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। गुरुवार को नव वर्ष के आगमन पर प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक लोग जश्न में डूबे नजर आए। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और सुबह से ही पिकनिक का दौर शुरू हो गया। प्रखंड मुख्यालय और शहरी क्षेत्र के युवाओं ने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए बाहर का रुख किया। टोली बनाकर युवा पास के पर्यटन स्थलों और प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट की ओर रवाना हुए, जहां उन्होंने संगीत और मौज-मस्ती के साथ नए साल का स्वागत किया। वहीं ग्रामीण इलाकों में जश्न का अंदाज बेहद देसी और पारंपरिक रहा। गांव के युवाओं और बच्चों ने पास के खेत-खलिहानों और बागों को अपना पिकनिक स्पॉट बनाया। खुले आसमान के नीचे ईंटों का चूल्हा जलाकर खुद से...