अररिया, दिसम्बर 16 -- जोकीहाट, (एस)। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने की। मौके पर नगर अध्यक्ष विनोद कुमार भी मौजूद थे। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वदेशी संकल्प पत्र भरकर अभियान में सहभागिता दी। इस अभियान के माध्यम से लोगों को भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए अपने दैनिक जीवन में देशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प दिलाया गया। लोगों को आयातित वस्तुओं के स्थान पर भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंने, घर, कार्यस्थल और सामाजिक जीवन में स्वदेशी को अपनाकर गांव, किसान, कारीगर और छोटे उद्यमियों को मजबूत करने तथा स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो. याकूब, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज...