भागलपुर, नवम्बर 21 -- जोकीहाट(एस)। महलगांव थाना क्षेत्र के महलगांव पंचायत के बोड़ैल गांव में गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदारों में बोड़ैल चौक के किराना दुकानदार चुलाई विश्वास व लकड़ी दुकानदार सतीष शर्मा तथा नया टोला कि कमलेश्वर विश्वास शामिल हैं। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदारों द्वारा महलगांव थाना में देने की बात बताई। घटना के संबंध में दुकानदारों ने बताया कि वे लोग हर दिन तरह गुरूवार की रात दुकान बंद कर अपना अपना घर चले गए। अज्ञात चोरों ने रात के किसी समय ताला तोड़कर दुकान में चोरी कर ली। जब वे लोग सुबह को अपना अपना दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदारों ने बताया कि बोड़ैल चौक में प्राय: चोरी की घटना होती है। जिससे दुकानदार भयभीत हैं। दुकानदारों ने नियमित रूप से पुलिस गश्ती कराने की ...